Tuesday, October 15, 2024
NewsUttarakhand

एनयूजे ने अमरनाथ यात्रियों को शुभकामनाएं देकर विदा किया

हल्द्वानी। हल्द्वानी से बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे पत्रकारों एवं यात्रियों के संयुक्त दल को सारथी फाउंडेशन समिति एवं नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयजे उत्तराखंड) द्वारा शुभकामनाएं देकर विदा किया गया.

एनयूजे की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार दया जोशी, ईश्वरी दत्त भट्ट, अरशद अली आदि के द्वारा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर अमरनाथ यात्रियों की तिलक कर, पटका एवं माला पहनाकर बाबा के जायघोष के साथ रवानगी की गई साथ ही भोले बाबा से सभी के लिए मंगलयात्रा की कामना की प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति की तरफ से यात्रियों को पानी की बोतल एवं सूक्षम नास्ता भी प्रदान किया गया।
बाबा अमरनाथ जाने वालों में मुकेश परगांई, पत्रकार पूरन रूवाली,भूवन जोशी, हरीश परगांई,मनोज शाह, शेखर बहुगुणा, मोहित नैनवाल एवं राकेश पोखरिया का स्वागत अभिनन्दन कर रवाना किया।
इस अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पंत एवं संस्थापक सदस्य ज्ञानेंद्र जोशी, कपिल परगाई, रवि कुमार, अनिल माहेश्वरी सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!