गिरिजा शंकर जोशी को मिली हल्द्वानी के मीडिया सेंटर की अतिरिक्त जिम्मेदारी
हल्द्वानी। चंपावत के जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी को हल्द्वानी के मीडिया सेंटर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दे कर उन्हें मीडिया सेंटर का प्रभारी बनाया गया है। नए पूर्णकालिक अधिकारी की तैनाती तक डीआईओ जोशी इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। सूचना महानिदेशालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी नियमित रूप से मीडिया सेंटर हल्द्वानी में उपस्थित रहकर मीडिया समन्वय का कार्य संपादित करेंगे। साथ ही वे चंपावत का कार्य भी संपादित करते रहेंगे।
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल, ज्योति सुन्दरियाल पूर्ववत अपने पद का दायित्व निर्वहन करती रहेंगी।