काम आयी हरियाणा सरकार की सख्ती। सिंधु बार्डर पर युवक के हत्यारे निहंग का समर्पण

हरियाणा में सोनीपत के सिंघु बॉर्डर स्थित किसान आन्दोलन के मंच के पास तरनतारन के दलित युवक लखबीर सिंह की निर्मम हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले निंहंग सरवजीत सिंह ने हरियाण सरकार और पुलिस की सख्ती के चलते समर्पण कर दिया है।
पुलिस की मामला जल्द सुलझाने की रणनीति के तहत कुंडली थाने में अलग-अलग माध्यमों से किसान नेताओं और निहंग जत्थेबंदियों के प्रमुख लोगों से बातचीत शुरू की कई थी । इस दौरान पुलिस ने निहंग जत्थेबंदियों को हत्या के आरोपी का सरेंडर करवाने पर राजी कर लिया। जब सरेंडर पर सहमति बन गई तो कुंडली थाने से सोनीपत के डीएसपी वीरेंद्र राव की अगुवाई में पुलिस की एक टीम सिंघु बॉर्डर पर निहंगों के डेरे में भेजी गई। डीएसपी वीरेंद्र राव सोनीपत सीआईए इंचार्ज योगेंद्र यादव के साथ सीधे निहंगों के पंडाल में पहुंचे। करीब पंद्रह मिनट वहां रहने के बाद वे निहंग सरबजीत सिंह के साथ बाहर निकले। इससे पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी बैठक कर रणनीति बनाते रहे। घटना में सख्त रूख अपनाये जाने की रणनीति के तहत पुलिस निहंगों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!