Monday, December 2, 2024
HealthIndiaLatestNationalNews

अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में लगने से 10 बच्चों की मौत, अन्य 16 कर रहे हैं जीवन के लिए संघर्ष

UP-उत्तर प्रदेश के झांसी से दुखद खबर आयी है। यहां के मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चांे की मौत की खबर है जबकि 16 से अधिक बच्चे घायल अवस्था में जीवन के लिए संघर्श कर रहे हैं। घटना के वक्त एनआईसीयू में 50 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे।
झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार के अनुसार महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज की नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे आग लगी थी। जो बच्चे एनआईसीयू के बाहरी हिस्से में थे, उन्हें बचा लिया गया। प्रथम दृष्टया 10 बच्चों की मौत की सूचना है।
अस्पताल में कम गंभीर मरीजों को एनआईसीयू के बाहरी हिस्से में भर्ती किया जाता है जबकि अधिक गंभीर मरीजों को आंतरिक हिस्से में रखा जाता है। जिसमें यह दुखद घटना हुई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आग बिजली में शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। इस घटना में घायल हुए अन्य 16 बच्चों का इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सीएम योगी नेउन्होंने संभागीय आयुक्त बिमल कुमार दुबे और उप महानिरीक्षक (झांसी पुलिस रेंज) कलानिधि नैथानी को 12 घंटे के भीतर मामले पर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वह झांसी जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद और हृदयविदारक है। वे झांसी के लिए निकल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!