कार्तिक पूर्णिमा पर 14 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, कुंभ के बाद उमड़ी भीड़ ने तोड़े सारे रिकार्ड

कार्तिक पूर्णिमा स्थान पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का समुंद्र उमड़ आया। कुंभ बाद पहली बार उमड़ी भीड़ ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिये। इस आस्था के सैलाब में करीब 14 लाख श्रद्धालुओं ने पूर्णिमा स्नान किया। कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र हरकी पैड़ी सहित शिवघाट, मालवीय घाट, सुभाषघाट, गऊघाट, बिरलाघाट, प्रेमनगर घाट, गोविंदपुरी घाट, खन्ना नगर ओमपुल घाट, बैरागी क्षेत्र के घाटों के अलावा जगज-जगह गंग तट पर श्रद्धालुओं ने गंगा की पूजा कर डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद अपनों की याद में दीपदान किया और दान करके पुण्य कमाया। शाम तक भी गंगा स्नान का क्रम चलता रहा। सायंकाल होने वाली गंगा आरती में भी हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। चंडी देवी, मनसा देवी, दक्षेश्वर महादेव, मायादेवी मंदिर, सुरेश्वरी देवी मंदिर, शीतला माता मंदिर तिलभांडेश्वर मंदिर, दरिद्र भंजन मंदिर, श्री दक्षिणेश्वर काली मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
भीड़ के आगे सारे ट्रैफिक प्लान ध्वस्त नजर आये। दोपहर तक सीसीआर टॉवर और हरकी पैड़ी क्षेत्र की सभी पार्किंग वाहनों से फुल होने पर पुलिस ने बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं के वाहनों को रामायण पथ से रोक दिया। इससे परेशान श्रद्धालुओं ने ममजबूरी मेंसड़क और फ्लाईओवर के नीचे जहां जगह मिली, चहीं वाहनों को खड़े करने लगे। खड़ा कर दिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग, गड्डा पार्किंग, पंतदीप पार्किंग, चमगादड़ टापू पार्किंग वाहनों से पूरी तरह से पैक रहे। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थानीय लोगों को जाम से जूझना पड़ा। मेला क्षेत्र में चप्पे.चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी चेकिंग होती रही। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीमें संदिग्धों की तलाशी करते नजर आई। हरकी पैड़ी क्षेत्र में बने वॉच टावर से पुलिसकर्मी 24 घंटे निगरानी करते रहे। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड ने सर्च अभियान चलाया। पूर्णिमा स्नान शांतिपूर्वक संपन्न होने पर जिला और पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!