उत्तर प्रदेश के टीईटी पेपर लीक मामले में 29 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के टीईटी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 29 आरोपियों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया है। इन सभी से पूछताछ चल रही है। मुख्य आरोपी सचिवालय कर्मी कौशलेंद्र राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को अयोध्या के रहने वाले कौशलेंद्र राय के पास से टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये है। अयोध्या के कौशलेंद्र राय के पास से टीम ने कई अहम दस्तावेज बरामद किये है। जिनमें सचिवालय का पास, खाद्य एवं रसद विभाग का पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज शामिल हैं। आरोपियों से हुई पूछताछ में यह जानकारी सामने आयी है कि हर जिले में अलग अलग माफियाओं ने पेपर लीक करवाया था। जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें कौशांबी से गिरफ़्तार रोशन सिंह लैब टेक्नीशियन है और प्रयागराज से गिरफ्तार सत्यप्रकाश सिंह सरकारी टीचर है। जबकि लखनऊ से गिरफ़्तार कौशलेंद्र सचिवालय का संविदा कर्मचारी है।
इस मामले में लखनऊ से 4 लोगों को, मेरठ से 3 लोगों को, वाराणसी और गोरखपुर से 2 लोगों को, कौशांबी से एक और प्रयागराज से 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एसओजी और सर्विलांस टीम ने सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इसमें दो छात्र बिहार के हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की बात कही. अयोध्या और अंबेडकर नगर जिले से भी एक-एक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!