Friday, July 11, 2025
Uttarakhand

हत्या की नियत से फायरिंग करने वाले 3 गिरफ्तार

उधमसिंहनगर। हत्या की नियत से घर पर आकर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मात्र 12 घंटे अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नाली बंदूक व कारतूस बरामद किये गये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि यह सनसनीखेज घटना 19 जून, 2025 की रात लगभग 9 बजे की है, जिसने सितारगंज के ग्राम बमनपुरी के शांतिपूर्ण माहौल को अचानक भंग कर दिया। बताया कि मामले में रंजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह, निवासी ग्राम बमनपुरी, सितारगंज 20 जून को कोतवाली सितारगंज में तहरीर देकर बताया गया था कि घटना की रात लवप्रीत सिंह, साहब सिंह, शेरा पुत्र और गुरमन सहित कुछ लोगं उनके घर के ठीक बाहर आ गए। उन्होंने उनका नाम पुकारते हुए और अभद्र गालियां देते हुए उन्हें घर से बाहर निकलने की धमकी देनी शुरू कर दी।

जब वह बाहर नहीं आये तो आरोपियों ने उनके घर के मुख्य गेट पर लात मारना शुरू कर दिया। जैसे ही वह (रंजीत सिंह) घर से बाहर आए और गेट की ओर बढ़े, गेट पर खड़े आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद उन्हे घर में घुस कर जान बचानी पड़ी। मामले में पुलिस ने तत्काल सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम के अथक प्रयासों का परिणाम यह रहा कि महज 12 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने मुकदमें में नामजद तीन मुख्य आरोपियों लवप्रीत सिंह उर्फ लवी पुत्र हरमेन्दर सिंह, निवासी दड़हाफार्म (जनता फार्म), थाना कोतवाली सितारगंज, साहब सिंह उर्फ साबे पुत्र गुरनाम सिंह, निवासी ग्राम नकुलिया, थाना कोतवाली सितारगंज व गुरमन सिंह पुत्र टहल सिंह निवासी ग्राम ढ्योडार, थाना कोतवाली सितारगंज जो वर्तमान में बंगाली कॉलोनी, वार्ड नंबर 11, सितारगंज में रह रहा था को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त एक नाली बन्दूक व कारतूस बरामद किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में, गिरफ्तार आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने पीड़ित पर जान से मारने की नीयत से योजनाबद्ध तरीके से फायरिंग की थी। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!