Sunday, October 13, 2024
IndiaNews

सोमनाथ मंदिर के पास पुलिस के साये अतिक्रमण हटाने को एक साथ गरजे 58 बुलडोजर, खाली कराई 320 करोड़ की जमीन

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर स्थल, वेरावल के प्रभास पाटन में सरकारी भूमि पर अनधिकृत संरचनाओं को हटाने के लिए चलाये गये अभियान में प्रशासन द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 58 बुलडोजरों को एक साथ ध्वस्तीकरण पर लगाया गया। इन बुल्डोजरों के साथ 52 ट्रैक्टर, 2 हाइड्रा क्रेन, 5 ट्रक, 2 एम्बुलेंस और 3 दमकल गाड़ियां भी अतिक्रमण विरोधी अभियान में शामिल हुई। किसी भी विरोध और अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 788 पुलिसकर्मी और राज्य रिजर्व पुलिस बल के जवानों को भी बड़ी संख्या में यहां पर तैनात किया गया था। इस मौके पर इसके अलावा 3 पुलिस अधीक्षक, 4 पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक, 24 उपनिरीक्षक, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, उप-मंडल मजिस्ट्रेट और कार्यपालक मजिस्ट्रेट सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे 135 लोगों को भी पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में लिया है। यह अभियान शनिवार अट्ठाइस सितंबर को चलाया गया।

जिस अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया है उसमें 9 धार्मिक स्थल और 45 कमरों का इस्तेमाल मुसाफिर खाने के तौर पर किया जा रहा था। उस जमीन की कीमत 320 करोड़ रुपये आंकी गई है। ध्वस्तीरण से पूर्व प्रशासन ने अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी करते हुए उचित प्रक्रियाओं का पालन किया लेकिन उसका कोई जवाब न मिलने पर शनिवार सुबह-सुबह तोड़फोड़ अभियान शुरू हुआ और 102 एकड़ जमीन को खाली करा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!