मुंबईं ट्रेन एक्सीडेंट में 6 रेल यात्रियों की, मौत कई घायल
मुंबईं के मुंब्रा इलाके में सोमवार को हुए बड़े ट्रेन एक्सीडेंट में 6 रेल यात्रियों की, मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर CSMT की ओर जा रही फास्ट लोकल ट्रेन से 10 से 12 यात्रियों के ट्रेन से गिरे। जिनमें सें अभी तक 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की वजह ट्रेन में अत्यधिक भीड़ मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि यात्री दरवाजों पर लटककर सफर कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। ऑफिस टाइम होने के कारण ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी, जिससे यह हादसा हुआ। रेलवे के मुताबिक संभवतः ये यात्री ट्रेनों के फुटबोर्ड से लटके हुए थे और उनके बैग एक-दूसरे से टकरा गए, क्योंकि ट्रेनें एक-दूसरे के उलटी दिशा में जा रही थीं। घायलों को शिवाजी अस्पताल और ठाणे जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुंब्रा रेलवे हादसे पर सेंट्रल रेलवे के CPRO स्वप्निल धनराज नीला ने बताया, हादसा मुंब्रा और दिवा स्टेशनों के बीच डाउन/फास्ट लाइन पर हुआ। कसारा से आ रही लोकल ट्रेन और CSMT की तरफ जा रही एक दूसरी ट्रेन के यात्रियों ने फुटबोर्ड पर यात्रा करते हुए एक-दूसरे को टक्कर मार दी, जिससे कुछ लोग गिर गए।
मरने वालों की पहचान केतन सरोज, राहुल गुप्ता, मयूर शाह और ठाणे सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कांस्टेबल विक्की मुखियाद के रूप में हुई है। कसारा की ओर जा रही ट्रेन के गार्ड ने रेलवे अधिकारियों को घटना की जानकारी दी थी।