Monday, December 2, 2024
KumaunLatestNewsUttarakhand

चोरी से ले जाया जा रहा 3 लाख का 60 टिन लीसा बरामद

काठगोदाम। पुलिस ने चोरी का लीसा लेकर जा रहे ट्रक से 60 टिन लीसा बरामद किया है। जिसकी कीमत 3 लाख रूपये बतायी गयी है। लीसे की यह बरामदगी दीपावली पर्व के दृष्टिगत चल रही सघन चौकिंग के दौरान एसओजी और काठगोदाम पुलिस ने की है।
पुलिस द्वारा नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर दीपावली पर्व के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति, वस्तुओं और बाहरी व्यक्तियों की सघन चौकिंग की जा रही थी। प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर एवं काठगोदाम पुलिस टीम मय द्वारा आइटीबीपी ट्रांजिट कैंप के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के सामने नैनीताल रोड काठगोदाम में चौकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस द्वारा एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान से डूंगर सिंह सुरकाली पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम-रैथल, पोस्ट असों, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर उम्र 37 वर्ष को वाहन संख्या UK19 CA 1346 अशोका लीलेंड बड़ा दोस्त, में 60 टिन अवैध लीसा (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपए) परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या 114/2024 धारा 26/42 वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा लीसे के कागजाद मांगे जाने पर अभियुक्त कोई वैध कागज नहीं दिखा पाया, बताया कि वह चोरी का लीसा लेकर आता है जिसे पुलभट्टा से आगे किसी व्यक्ति को बेचता है, पुलिस द्वारा इस संबंध में जांच की जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 संजीत राठौर (प्रभारीSOG),उ0नि0 मनोज कुमार (चौकी प्रभारी खेड़ा),कानि0 करतार सिंह,कानि0 संतोष सिंह,का0 राजेश बिष्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!