Friday, July 11, 2025
chamoli

जनपद के 592 मतदान बूथों पर आयोजित होगा वृहद पौधरोपण कार्यक्रम  

जिला निवार्चन कार्यालय की ओर से जनपद में आगामी 5 जून (पर्यावरण दिवस) से 25 जुलाई (हरेला पर्व) तक वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरु कर दी गई है। जिसे लेकर गुरुवार को अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम का रोस्टर तैयार करने और कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वन विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारियों को जनपद में की जलवायु के अनुरूप पौधों की उपलब्धता को देखते हुए पौध वितरण की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गीताराम उनियाल ने बताया की निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में 5 जून से 25 जुलाई तक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, तहसील परिसर, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और 592 मतदान बूथों पर 10-10 पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को वृहद स्तर पर आयोजित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। बताया कि कार्यक्रम को रोस्टर के आधार पर आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, डीएफओ प्रियंका, स्वीप समन्वयक दर्शन नेगी, मोहन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!