Tuesday, April 22, 2025
LatestUP

सिपाही ने की पत्नी के बॉयफ्रेंड की हत्या, साथ आए दोस्त को भी मार डाला

लखनऊ में ITI छात्र और उसके दोस्त की हत्या सिपाही ने की थी। उसने पत्नी से अवैध संबंध के शक में वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार रात सिपाही ने पत्नी से स्टूडेंट को 35 बार फोन करवाया। उसे पान खेड़ा मिलने के लिए बुलाया।

यहां सिपाही, उसके दो साले और एक दोस्त घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही छात्र अपने दोस्त के साथ मिलने पहुंचा। आरोपियों ने छात्र मनोज पर चापड़ से ताबड़तोड़ वार किए। उसकी मौके पर मौत हो गई। बीच बचाव करने पर छात्र के दोस्त रोहित को भी मार दिया। सिपाही शुक्रवार सुबह लखीमपुर से लखनऊ आया था। वारदात के बाद लखीमपुर लौट गया। छात्र की कॉल डिटेल से पुलिस ने आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी और उसके दो सालों को पकड़ लिया। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है।


एक का गला काटा, दूसरे की हाथों की नसें

काकोरी के पानखेड़ा निवासी मनोज राजपूत शुक्रवार रात 8 बजे अपने दोस्त रोहित राजपूत के साथ जन्मदिन पार्टी में जाने की बात कहकर निकला था। 2 घंटे बाद 10 बजे नगवा पुल के पास दोनों का खून से लथपथ शव मिला। एक का गला और दूसरे के दोनों हाथों की नसें काट दी गई थीं। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शनिवार शाम पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मोहान रोड पर दोनों शवों को रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर भारी संख्या में फोर्स पहुंची। जाम खुलवाने की कोशिश की तो परिजनों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत करा दिया।

कॉल डिटेल से खुला राज

इधर, पुलिस की टीम ने घटना की जांच शुरू की। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मनोज का एक लड़की से अफेयर चल रहा था। पुलिस ने मनोज के मोबाइल की कॉल डिटेल चेक किए। इसमें पता चला कि मनोज के मोबाइल पर आखिरी कॉल उसकी प्रेमिका ने ही की थी। पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया। उसने सिपाही और अपने दो भाइयों के नाम बताए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही, उसके दो सालों को हिरासत में ले लिया।

पत्नी से फोन करके बुलवाया

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिपाही की पत्नी ने पूछताछ में बताया कि शुक्रवार को पति ने मुझ पर दबाव बनाया। कहा- वह उसके साथ रहे या मनोज के पास चली जाए। मैंने पति के साथ रहने की बात कही। इस पर सिपाही ने मुझसे मनोज को फोन कर बुलाने के लिए कहा, लेकिन मनोज मिलने के लिए तैयार नहीं था। इस पर पति ने मुझसे मनोज को 35 बार फोन करवाया। इसके बाद मनोज पान खेड़ा गांव मिलने आ गया। यहां मैंने और मनोज ने 15 मिनट तक बात की। जैसे ही वह मिलकर वापस अपने दोस्त के साथ जाने लगा, पति ने मनोज के कंधे पर चापड़ से हमला कर दिया। रोहित ने पूरे घटना को देख लिया था, उसने बचाने की भी कोशिश की थी इसलिए सभी ने मिलकर उसे भी मार डाला। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मनोज के शरीर पर 22 चापड़ के वार मिले, जबकि रोहित के गर्दन और हाथ पर पर चोट के निशान मिले हैं।

डेढ़ साल पहले हुई थी सिपाही की शादी

पूछताछ में पता चला- मनोज का लंबे समय से ईंट गांव की रहने वाली सिपाही की पत्नी से अफेयर चल रहा था। डेढ़ साल पहले प्रेमिका की काकोरी के पुरैना गांव में 2018 बैच के सिपाही महेन्द्र कुमार से शादी हो गई। इसके बाद भी मनोज प्रेमिका से बातें करता, उससे मिलने भी जाता। कुछ दिन पहले सिपाही को पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला। इसके बाद से वह मनोज की हत्या की साजिश रच रहा था।

ACP बोले- जल्द ही घटना का खुलासा करेंगे – काकोरी ACP शकील अहमद ने बताया- दो युवकों की हत्या मामले में सिपाही, उसकी पत्नी और उसके दो सालों को हिरासत में लिया है। चारों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!