गांजे से भरी तेज रफ्तार गाड़ी ने धार्मिक जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को कुचला, 26 घायल, अस्पताल में भर्ती घायलों में 1 की मौत 4 गंभीर

मूर्ति विसर्जन के जिए जा रहे एक घार्मिक जुलुस में शामिल श्रद्धालुओं पर चढ़ी नशा तस्करों की गांजे से भरी तेज रफ्तार कार ने दो दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया। घटना छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जशपुर के पत्थलगांव की है। यहंा करीब 150 लोगों का जुलूस मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहा था कि एक तेज रफ्तार कार पीछे से जुलुस में शामिल लोगों को कुचलती हुई आगे निकल गई। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। घायलों में भी 4 की हालत गंभीर है। कार में गांजा भरा हुआ था और तस्कर इसे ओडिशा से मध्य प्रदेश के सिंगरौली ले जा रहे थे। घटना के बाद लोगों ने 5 किलोमीटर तक पीछा कर कार के ड्राइवर को 5 किलोमीटर दूर सुखरापारा से पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। लोगों ने टक्कर मारने वाली कार को भी फूंक दिया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को भीड़ से छुड़ाया। उसे भीड़ से बचाते हुए पुलिस रायगढ़ जिले के कापू थाना लेकर चली गई। लाोगों ने घटना के विरोध में पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया। इसके अलावा गुमला-कटनी नेशनल हाईवे पर लगभग 4 घंटे तक मृतक का शव रखकर चक्काजाम भी किया। लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। इस केस में मध्य प्रदेश निवासी बबलू विश्वकर्मा (21) और शिशुपाल साहू (26द्) दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया। जांच के दौरान पता चला है कि दोनों आरोपी पहले भी किसी को कुचल कर आ रहे थे। कुछ लोग उनका पीछा कर रहे थे और इसी वजह से कार की रफ्तार काफी तेज थी। हालांकि पहले जिसे कुचला गया था, उसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!