Aadhaar Driving License Link: ड्राइविंग लाइसेंस को करा लें आधार से लिंक, ये रहा तरीका

आज के समय में आधार कार्ड की जरूरत काफी बढ़ गई है। लगभग हर दूसरे काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। बैंक में खाता खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो, पहचान पत्र के तौर पर, सरकारी और गैर सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने जैसी कई अन्य चीजों के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत होती है। Aadhaar Driving License Link

वहीं, आधार को कई चीजों से लिंक भी किया जा रहा है। आधार की तरह ही हमारे पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होता है, जो लोग कार, बाइक या अन्य वाहन चलाते हैं उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड के साथ लिंक कराना है? शायद नहीं, लेकिन ऐसा करने को लेकर सरकार की तरफ से पहले ही आदेश जारी किया जा चुका है। अगर आपने अब तक ये नहीं किया है, तो आपको ये काम करा लेना चाहिए। तो चलिए आपको इसका तरीका बताते हैं…

ये रहा तरीका:-

स्टेप 1
आपको सबसे पहले अपने राज्य की परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। यहां आपको लिंक आधार वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप 2
इसके बाद आपको नीचे दिख रहे विकल्प ड्राइविंग लाइसेंस को चुनना है। फिर अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालना है और गेट डिटेल्स वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप 3
अब आपको अपना आधार कार्ड का नंबर यहां दर्ज करना है, और साथ में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी डालना है। फिर आपको सब्मिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा, जिसे आपको यहां दर्ज करना है। इसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!