जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम संगठन सड़क पर उतरे। महावीर मंदिर पर पत्थरबाजी

पत्थरबाजी और आगजनी कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागे

रांची। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान का विरोध कर रहे मुस्लिम संगठनों के लोग जुमे की नमाज के बीच सड़क पर उतर आये। प्रदर्शनकारियों को रोकने पर उनकी पुलिस से भिडंत हो गयी। प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव और आगजनी करने पर पुलिस को आंसु गैस के गोले दागने पड़े, इसके बाद भी हिंसक भीड़ नहीं रूकी तो पुलिस ने हवाई फायर कर भीड़ को खदेड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने महावीर मंदिर पर पत्थरबाजी की। पत्थरबाजी के दौरान जान बचाने के लिए लोग मंदिर में छिप गए। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। हवाई फायरिंग भी की। भीड़ ने विधायक अमित यादव के गाड़ी के कांच फोड़ दिए। इस घटना के बाद हिंदू संगठन भी सड़कों पर उतर गये। तनाव बढ़ने के बाद भारी तादाद में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात कर डीआईजी अनीश गुप्ता ने मोर्चा संभाला। हिंसा के चलते शहर में कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। तनाव की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर रेपिड एक्शन फोर्स व इको कंपनी की भी तैनाती की गई थी लेकिन ये सभी कम पड़ गई। उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी और आगजनी करने के बाद उपद्रवियों से जूझ रहे पुलिसकर्मियों ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त फोर्स मांगी। लेकिन वह भी समय पर नहीं पहंुच पायी। इस दौरान कई पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों द्वारा किये गये पथराव में घायल हो गये। कई प्रदर्शनकारी भी पुलिस लाठचार्ज में घायल हुए हैं सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रांची के मेन रोड स्थित सुजाता चौक से फिरायालाल चौक तक प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं, सड़क पर नहीं आने की घोषणा की जा रही है। डीसी छवि रंजन ने स्थिति नियंत्रण में होने की बात बताते हुए सभी से संयम बरतने की अपील की हैण् जिला प्रशासन की ओर से सुजाता चौक से फिरायालाल चौक तक उसकी दोनों ओर 500 मीटर की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति के जमा होना वर्जित रहेगाण्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!