Tuesday, April 22, 2025
HaridwarLatestUttarakhand

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी प्रयागराज कुंभ के बाद साधु संतों के साथ पहुंचे हरिद्वार

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी प्रयागराज कुंभ के बाद साधु संतों के साथ पहुंचे हरिद्वार सनातनी लोग हिंदुस्तान में ही राज करेंगे


एंकर-अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के सचिव एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज आज अपने दलबल के साथ प्रयागराज कुंभ के बाद हरिद्वार पहुंचे हरिद्वार रेलवे स्टेशन में उनका आज तड़के पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया फूल बरसा की गई। पूरा हरिद्वार रेलवे स्टेशन भगवा रंग में रंग गया। श्री महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि प्रयागराज कुंभ मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है और विरोधियों ने कुंभ को बदनाम करने के लिए कई बयान दिए हैं उन्होंने कहा कि विरोधी दल सनातनियों के खिलाफ कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि अब हिंदुस्तान में केवल सनातनी राज करेंगे उन्होंने कहा कि हमारे सामने हरिद्वार नासिक और उज्जैन के कुंभ मेले हैं और इन कुंभ मेला में अपार सफलता के बाद सनातन विरोधियों को जवाब दे दिया जाएगा प्रयागराज कुंभ मेले में अच्छी व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। इस अवसर पर श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत राम रतन गिरी मौजूद थे उन्होंने जमात का जोरदार स्वागत किया। महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि 2021 में कोरोना के कारण हरिद्वार का महाकुंभ सही से संपन्न नहीं हो पाया अब राज्य सरकार के आग्रह पर 2017 का हरिद्वार का अर्ध कुंभ मेला पूर्ण कुंभ मेले की तरह भव्य दिव्य और गरिमा के साथ मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!