उत्तराखंड में चुनावी तैयारी का बिगुल फूंक गये अमित शाह, कहा कांग्रेस पार्टी के नेता नए कपड़े सिलवा रहे हैं

उत्तराखंड की जनता से राज्य में विकास की शुरुआत को समर्थन देने की अपील के साथ कांग्रेस पर हमलावर रहे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए देहरादून से चुनावी तैयारी का बिगुल फूंका। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता नए कपड़े सिलवा रहे हैं।  कहा कि कांग्रेस केवल चुनाव में ही दिखती है संकट में वह कहां होती है? उन्होंने कहा कि राज्य में आई बाढ़ और कोरोना संक्रमण के दौरान पार्टी नहीं दिखी। कांग्रेस केवल चुनाव में ही दिखती है। कांग्रेस को वादाखिलाफी करने वाली पार्टी बताते बताते हुए अमित शाह ने उसे विलासिता भोगने वाली पार्टी भी बताया और कहा कि इसका लोकतंत्र से कोई संबंध नहीं है।
श्री शाह ने कहा कि हम साफ नीयत से काम कर रहे हैं। हमने 85 हजार करोड़ के काम गिना दिए हैं। जिन पर कार्य चल रहा है। अगले पांच साल में ये कार्य पूरे हो जाएंगे। लेकिन कांग्रेस केवल प्रदर्शन करती है या फिर दिल्ली में राहुल गांधी की शरण में जाती है। अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को  कांग्रेस की सरकार के समय के घोषणा पत्र पर किये गये काम की किसी भी चौराहे पर खुली बहस की चुनौती दी। शाह ने कहा कि कांग्रेस केवल तुष्टिकरण करती है वह उत्तराखंड के लिए कोई कल्याणकारी कार्य नहीं कर सकती। आने वाले समय में उत्तराखंड की जनता को गलत फैसला न ले। भाजपा का साथ और प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास कीजिए और पुष्कर सिंह धामी को मौका दीजिए। हम उत्तराखंड को बदल कर रख देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!