Friday, July 11, 2025
bageshwarUttarakhand

लाहुरघाटी क्षेत्र में संचार व्यवस्था ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

लाहुरघाटी क्षेत्र में संचार सुविधा ठप हो गई है। व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को जिला मुख्यालय आकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। कहा कि 15 दिन बाद भी खराब मोबाइल टावर को ठीक नहीं किया यगा है। यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

लाहुरघाटी के ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि पंद्रहपाली, हड़बाड़, पुरकोट, जाख आदि गांवों में पिछले 15 दिन से मोबाइल टावर बंद हैं। इसके अलावा फाइवर वाई-फाई कनेक्शन भी बाधित हैं। विभाग को कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी है।

क्षेत्र में अन्य वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग बगैर सुविधा के जीवन यापन कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली घटनाओं की जानकारी तक प्रशासन को नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञाापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है। इस मौके पर दिनेश चंद्र पांडेय, गोकुल परिहार, उमेश परिहार, नवीन परिहार, दिनेश परिहार, मनोज हुलेरिया, सुनीता देव, निखिल सिंह, दीपा, दीपिका, धारा देवी व बबीता कुंवर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!