Sunday, June 15, 2025
Almora

अल्मोड़ा की जिला योजना के लिए 74.75 करोड़ रुपये की मंजूरी, विकास कार्यों में गति लाने पर जोर

वित्तीय वर्ष 2025-26 की जिला योजना के परिव्यय को लेकर बुधवार को विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जनपद प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने की। इस दौरान कुल 7475.70 लाख रुपये की योजना राशि को मंजूरी दी गई, जिसमें सामान्य मद में 5715.70 लाख, अनुसूचित जाति उपयोजना (एससीएसपी) के अंतर्गत 1737.30 लाख और अनुसूचित जनजाति उपयोजना (टीएसपी) हेतु 22.70 लाख रुपये शामिल हैं। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बैठक में पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।

इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शशानी ने विभागवार आवंटित बजट का प्रस्तुतीकरण किया और योजना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। बैठक में बीते वित्तीय वर्ष के नवाचारों और प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी भी दी गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जल संस्थान को 1320.47 लाख, लोक निर्माण विभाग को 1053.47 लाख, प्रांतीय रक्षक दल और युवा कल्याण विभाग को 507.45 लाख, पर्यटन विभाग को 450 लाख, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को 320 लाख, पेयजल निगम को 540 लाख, कृषि विभाग को 320 लाख, शिक्षा को 370 लाख और पशुपालन विभाग को 386 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने बैठक में मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त प्रस्तावों को जिला योजना में सम्मिलित कर गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यों का संचालन विभागीय समन्वय से हो और जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाए।

मंत्री ने यह भी कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए और उनके पत्राचार का उत्तर समयबद्ध ढंग से दिया जाए। बैठक में विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखते हुए उनके शीघ्र समाधान की मांग की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लिया जाए और फोन या अन्य माध्यमों से संपर्क पर उचित उत्तर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिला योजना के तहत प्राप्त प्रस्तावों को अनुमोदन के लिए समिति के समक्ष रखा गया है और उन्हें बजट में सम्मिलित करने का प्रयास किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु जागेश्वर में जटा गंगा उद्गम स्थल को प्री-वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।

साथ ही ऐरावत गुफा का सौंदर्यीकरण कर उसे योग एवं ध्यान केंद्र के रूप में तैयार किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक विकासखंड में एक आदर्श विद्यालय की स्थापना की योजना बनाई गई है, जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा। बैठक में द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, सल्ट विधायक के प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि, मेयर अजय वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक से पूर्व प्रभारी मंत्री ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अंतर्गत कला एवं विज्ञान संकाय के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में कुलपति सतपाल सिंह बिष्ट, कुलसचिव देवेंद्र सिंह बिष्ट तथा छात्र संघ पदाधिकारी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार निवेश कर रही है और उच्च शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!