Sunday, July 13, 2025
NewsUttarakhand

आकांक्षा में आयोजित हुई आर्ट एवं क्राफ्ट कार्यशाला

हरिद्वार। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में बीएचईएल उपनगरी स्थित ‘आकांक्षा’ विद्यालय में आर्ट एवं क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पूर्व उन्होंने आकांक्षा परिसर में बच्चों के क्रीड़ास्थल पर लगाये गये झूलों का भी उद्घाटन किया। विशेष बच्चों द्वारा बनाये गये हस्तनिर्मित सामान की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी में दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित मोमबत्ती, वाल हैंगिंग, दिये और अन्य कई तरह की क्राफ्ट सामग्री प्रदर्शित की गई थी। इस अवसर पर दिव्यांग प्रतिभाओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इससे पूर्व उन्होंने आकांक्षा परिसर में बच्चों के क्रीड़ास्थल पर लगाये गये झूलों का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्था के ट्रस्टी, आलोक सिन्हा, रमेश मेहता सहित सुभाष मलिक, भूदत्त शर्मा, देवेन्द्र कुमार मिश्रा, आशा सिन्हा, शशि सिंह, ज्योति भट्ट, सुमन पंत, सुदेश आर्या आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रेखा सिंघल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!