Monday, December 2, 2024
HaridwarLatestNewsUttarakhand

राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन करेगी अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति

रूड़की। मूल निवास एवं सशक्त भू कानून एवं स्थायी राजधानी गैरसैंण सहित 10 नवम्बर को हरिद्वार में होने वाली स्वाभिमान रैली के संबंध में रुड़की के शिवाजी कालोनी में अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के सभागार में बैठक आयोजित की गई जिसमें उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश करने पर भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
तय किया गया कि इस अवसर पर सभी कालोनियों के कलाकारों द्वारा दो-दो प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जायेंगी साथ ही कालोनियों के हाई स्कूल, इण्टर मीडिएट और अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिसकी सूची 5 नवम्बर तक सभी कालोनियों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष जिवानन्द बुडाकोटी, सहसचिव विजय सिंह पंवार एवं सांस्कृतिक सचिव मायाराम भट्ट के पास डिफेंस कॉलोनी, कर्नल एन्क्लेव, देव एन्क्लेव, चरण सिंह कालोनी, लक्ष्मी नगर से सत्यभामा जुगराण, शर्मिला कण्डारी के पास, सुभाष नगर से कमला बमोला, प्रेम गोदियाल, टीआर शर्मा के पास, सोनाली पुरम आई आई टी रुड़की क्षेत्र से एन डी जोशी एवं राजू कंडियाल के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशेष योग्यता या उपलब्धि प्राप्त करने वाले युवाओं की सूची जमा होगी जो 6 नवम्बर की बैठक जो 4 बजे धर्मशाला में अन्तिम रूप देने के लिए होगी जमा किए जायेंगे। इस अवसर पर सभी लोगों से 10 नवंबर को हरिद्वार में आयोजित मूल निवास, सशक्त भू कानून रैली में भाग लेने की अपील की गयी।
इस अवसर पर शिव चरण बिंजौला महासचिव, मायाराम भट्ट सांस्कृतिक सचिव, दिगम्बर सिंह नेगी सम्पत्ति सचिव, शिव सिंह रावत पूर्व अध्यक्ष, देव सिंह सांवत पूर्व अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह रावत संरक्षक चिन्हित समिति, राजेन्द्र सिंह रावत अध्यक्ष ढ़डेरा गढ़ भूमि सांस्कृतिक समिति, सुरेंद्र सिंह बिष्ट अध्यक्ष नन्दा ऐरी म अध्यक्षा शिवाजी कालोनी, भारती रौतेला म अ अशोक नगर, हरिद्वार से पंकज उनियालए डॉ मयंक पोखरियालए हिम्मत सिंह बिष्ट, आशुतोष कोठारी, सुनील सेमवाल, एल पी रतूड़ी, संतोषी राणा महिला अध्यक्षा आदर्श शिवाजी नगर, रेखा नेगी म अ महिपाल सिंह रावत अध्यक्ष कीर्ति नगर, पिताम्बर देवरानी, नन्दन सिंह रावत, इन्द्रपाल सिंह गुसाईं अध्यक्ष राजविहार कालोनी, राज्य आंदोलनकारी पार्वती रावत, उमा नेगी, शाकुम्बरी चौहान, शकुंतला सती, विद्या रावत दुर्गा कालोनी, ंजगदीश प्रसाद जदली शक्ति विहार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!