बहन को बिमार बता कर पड़ोसी से स्कूटी मांगी, राह चलती महिला से की लूट

देहरादून में एक युवक ने अपनी बहन को बीमार बता कर अस्पताल ले जाने के बहाने पड़ोसी से स्कूटी मांगी और स्कूटी ले जाकर एक महिला के लूट की। लूट की घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने इलाके के सीसीटी खंगालने शुरू किये तो स्कूटी के नम्बर के आधार पर आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर दिया।
यह मामला देहरादून के डालनवाला क्षेत्र का है। जहां डीएल रोड निवासी पूनम नाम की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कैनाल रोड से पैदल अपने घर आ रही थी। इसी दौरान पीछे से स्कूटी चालक ने उनके कंधे पर लटका पर्स छीना और भाग गया। पर्स में एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और दो सोने के कुंडल रखे थे। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चौक किए और अरविंद मार्ग से आरोपित को गिरफ्तार किया। स्कूटी के नम्बर के आधार पर पुलिस उसके असली मालिक तक पहुंची तो पता चला कि उनका पड़ोसी अपनी बहन को अस्पताल ले जाने के लिए स्कूटर मांग कर ले गया था। पुलिस पर पुलिस आरोपी के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान अमन उर्फ दुबली निवासी शांति विहार रायपुर के रूप में हुई है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के पिता की कुछ समय से मृत्यु हुई थी, जिसके कारण उसने स्मैक का नशा करना शुरू किया। जिस पर उसकी मां ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भेजा था। लेकिन वहां से घर लौटने के बाद उसे दोबारा नशे की लत लग गई। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने पर वह नौकरी की तलाश में था, लेकिन उसे नौकरी भी नहीं मिली। नशा खरीदने के लिए ही आरोपित ने अपने पड़ोसी से अपनी बहन को अस्पताल तक ले जाने के लिए स्कूटी मांगी और राजपुर रोड से कैनाल रोड की तरफ पैदल आती महिला के कंधे से पर्स छीन कर फरार हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!