अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीसरी बार फिर हुई जानलेवा हमले की कोशिश, फर्जी प्रेस कार्ड और लोडेड गन सहित युवक गिरफ्तार
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक बार फिर हत्या की कोशिश हुई है। यह तीसरी बार है जब उन पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई है। ट्रंप को मारने की कोशिश में रयान वेस्ले राउथ नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप की जहां रैली होनी थी उस स्थान से कुछ दूरी पर ही आरोपी को फर्जी प्रेस कार्ड और लोडेड गन सहित पकड़ा गया है।
बता दें कि ट्रंप पर इससे पहले भी दो बार जानलेवा हमले का प्रयास हुआ है। इससे पहले 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में मैथ्यू क्रुक्स ने ट्रंप पर गोली चलाई थी। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उसे मार गिराया था। इसके बाद सितंबर में उनपर दूसरी बार हमला का प्रयास हुआ। अब रयान वेस्ले राउथ नाम के व्यक्ति को गोल्फ कोर्स में ट्रम्प को मारने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया।