14 को प्रदेशभर में रहेगी आटो-विक्रम की हड़ताल, तिपहिया वाहन चालक कर रहे हैं ओपन परमिट पालिसी का विरोध

उत्तराखंड विक्रम आटो महासंघ ने ओपन परमिट पालिसी के खिलाफ 14 जनवरी को प्रदेश भर में वाहनों का संचालन ठप करने का एलान किया है। 15 जनवरी को बड़ी संख्या में तिपहिया वाहन संस्थाएं आरटीए की बैठक में पहुंच कर अपना विरोध भी दर्ज कराएंगी। शनिवार को ऋषिकेश में उत्तराखंड विक्रम आटो महासंघ के बैनर तले ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून, मुनिकीरेती, रुड़की तथा डोईवाला क्षेत्र की तिपहिया वाहनों से जुड़ी संस्थाओं की बैठक हुई। जिसमें सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सीएनजी वाहनों को बढ़ावा देने के नाम पर लागू की जा रही ओपन परमिट पालिसी का विरोध करते हुए 14 जनवरी को तिपहिया वाहनांे का संचालन बंद कर हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
बैठक में महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना सोचे समझे उत्तराखंड में विक्रम आटो के लिए ओपन परमिट पालिसी लागू करने जा रही है, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार सहित उत्तराखंड के तमाम छोटे-बड़े शहरों में पहले से ही यातायात का दबाव अधिक हो गया है। छोटी सड़कों पर अधिक वाहनों के दबाव से दुर्घटना तथा जाम की स्थितियां बन रही है। ऐसे में सरकार ओपन परमिट पालिसी लागू कर सड़कों पर और अधिक संख्या में तिपहिया वाहनों को उतारने की तैयारी में है।
उन्होंने कहा कि वह प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए सीएनजी वाहनों का विरोध नहीं कर रहे हैं। बल्कि सरकार को चाहिए कि पहले से ही विक्रम तथा आटो वाहनों को जो परमिट जारी किए गए हैं, उन्हें सीएनजी में परिवर्तित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की मंशा शहरों को प्रदूषण मुक्त करने की ही है तो पूर्व से संचालित डीजल वाहनों के रहते नए परमिट क्यों खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी संचालक अपने वाहनों को सीएनजी में परिवर्तित करने को तैयार हैं। इसके लिए वह पूर्व में भी स्वीकृति दे चुके हैं। मगर, नए परमिट जारी किए जाने का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
हरिद्वार मार्ग स्थित होटल में आयोजित बैठक में लक्ष्मणझूला विक्रम एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोक भंडारी, मुनिकीरेती के अध्यक्ष सुनील कुमार, ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेंद्र लांबा, विक्रम एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, विक्रम एसोसिएशन धर्मपुर देहरादून के अध्यक्ष जय कुमार, विक्रम एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष पवन अरोड़ा, विक्रम एसोसिएशन डोईवाला के अध्यक्ष प्रताप यादव, विक्रम एसोसिएशन लक्सर हरिद्वार के अध्यक्ष कुलदीप कुमार सैनी, विक्रम एसोसिएशन रुड़की के अध्यक्ष देशराज सैनी, विक्रम एसोसिएशन भीमगोड़ा हरिद्वार के अध्यक्ष राजकुमार चौहान, घाट रोड आटो यूनियन के अध्यक्ष सोहन गोनियाल, नटराज चौक आटो यूनियन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र, विक्रम एसोसिएशन हरबर्टपुर के अध्यक्ष सुभाष सैनी, आदेश पंडित, दलजीत सिंह बिष्ट, पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!