6 से 8 हफ्ते रहें सावधान, टला नहीं है कोरोना का खतरा

आगामी त्यौहारी सीजन और लोगों की लापरवाहियों को देखते हुए अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने लोगों से अगले 6 से 8 हफ्ते तक सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इसके बाद ही हमे कोरोना के कुल मामलों में कमी दिखेगी। उन्होंने कहा कि हमें तब तक सावधानी और सतर्कता कायम रखनी होगी। डॉ0 गुलेरिया ने कहा कि कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन से संबंधित सभी आंकड़े और शोध विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में भेज दिए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की इस वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मान्यता जल्द मिल जाएगी। डॉ. गुलेरिया ने बताया, हमें उम्मीद है कि अब जब सभी आंकड़े और शोध दिए जा चुके हैं तो अब यह काम जल्द होगा। उन्होंने कहा इससे यात्रा आसान हो जाएगी। खासकर दोनों डोज ले चुके लोग विदेश जा सकेंगे। हमने महामारी के दौर से निकलना शुरू कर दिया है तो यह मंजूरी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है, जिससे किसी को कहीं क्वारंटाइन या आइसोलेट ना होना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!