दीपावली पर बड़ा हादसा: बोकारो में पटाखा बाजार में लगी आग से 66 दुकानें जलकर हुई खाक, अग्निकांड के बीच दुकानों में लूटपाट
दीवाली पर झारखंड से बुरी खबर आयी है। यहां दीपावली पर कई दुकानदारों का दिवाला निकल गया है। राज्य के बोकारो में बीएस सिटी थाना क्षेत्र में लगे पटाखा बाजार में आग लगने से 66 दुकानें जलकर खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गरमा नदी किनारे पटाखों का बाजार लगा था। अचानक बाजार में आग लगने के बाद एक के बाद एक 66 दुकाने इसकी चपेट में आ गयी जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। पटाखों की आवाज से पूरा बाजार दहल उठा। आग की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तब तक पटाखा बाजार जल कर स्वाहा हो चुका था। बाजार में सुरक्षा का कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था। आग कैसे लगी है यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है। एक ओर जहां पटाखा दुकान में आग लगी वहीं मौका पाकर अराजक तत्वों ने दुकानों में लुटपाट भी शुरू कर दी। इन्होंने पटाखों के अलावा पैसा भी लूटा।