बिहार हिंसा : छात्रों को भड़काने के पीछे कोचिंग संलाचकों का हाथ, कइयों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

छात्रों के हंगामें के कारण बीते तीन दिन से सुलग रहे बिहार में पटना जिला प्रशासन ने कोचिंग संचालक खान सर समेत ऐसे कोचिंग संस्थानों के ऊपर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है जो कहीं न कहीं छात्रों को उकसा रहे थे। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाने माने यूट्यूबर और शिक्षक खान सन सहित कई नामी कोचिंग संचालकों के खिलाफ छात्रों को भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस बवाल में शामिल और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले छात्रों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लॉज, छात्रावासों में छापेमारी कर रही है। जिन कोचिंग संचालकों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किये गये हैं उनके खान सर के अलावा एसके झा, नवीन, अमरनाथ, गगन प्रताप, गोपाल वर्मा और बाजार समिति के अनेक कोचिंग संचालक हैं। इन सभी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 151, 152, 186, 187, 188, 330, 332, 353, 504, 506 और 120-बी के तहत केस दर्ज हुए हैं। एफआईआर में 300 से 400 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।
एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर चल रहे छात्रों के जारी विरोध-प्रदर्शन के मामले में बिहार की राजधानी पटना में कोचिंग संचालक खान सर के विरूद्ध पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज हुआ है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों के सामने छात्रों के बयान पर जीआरपी और आरपीएफ में भी एफआईआर दर्ज की गयी है। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिए गए छात्र किशन कुमार, विक्रम कुमार और रोहित कुमार के बयान पर यह केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!