Tuesday, April 22, 2025
HaridwarLatestPoliticsUttarakhand

भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार एवं नवनियुक्त जिला प्रभारी आदित्य चौहान का अंग वस्त्र एवं पौधा भेंट कर किया स्वागत

आज जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर आगामी कार्यक्रम 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव राम जी अंबेडकर जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार के द्वारा पदाधिकारीयो की योजना बैठक ली गई।भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार एवं नवनियुक्त जिला प्रभारी आदित्य चौहान का अंग वस्त्र एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया।

अपना स्वागत संबोधन करते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी अपना 45वा स्थापना दिवस मनाने जा रही है जिसके लिए हमें बूथ स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन करना है और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है।
प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ भीमराव राम जी अंबेडकर जयंती को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाना है सभी कार्यकर्ता अपने एवं समर्थको के घरों पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लगाये एवं सेवा कार्य करें। 7 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच पार्टी कार्यकर्ता गांव एवं बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत प्रवास कर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाकर लाभान्वित कराने का कार्य करें। इसी प्रकार 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती पर गोष्ठी आयोजित कर बाबा साहब के जीवन के विभिन्न पड़ावो में प्रकाश डाले बाबा साहब के स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए माल्यार्पण कर सेवा कार्य करेंl

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, मेयर किरण जैसल, राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि,पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता ,जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ,ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, डॉक्टर हर्ष कुमार दौलत,जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, रश्मि चौहान, अन्नू कक्कड़, रीता चमोली, रजनी वर्मा,नेत्रपाल चौहान, नितिन चौहान, मोहित वर्मा, ऋषिपाल,डॉ प्रदीप कुमार, देवेन्द्र प्रधान, प्रीति गुप्ता, मंडल अध्यक्ष किशन बजाज, प्रशांत शर्मा, रीता सैनी, अमित राज, कैलाश भंडारी, बिंदरपाल ,वरुण वशिष्ठ, नागेंद्र राणा, चित्र कुमार सैनी, पृथ्वी सिंह राणा, सुशील पवार ,विवेक चौहान, राकेश सैनी, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नायर, मोहित शर्मा, सीमा चौहान, रेनू शर्मा, महेंद्र धीमान,राजीव भट्ट, संजीव कुमार, सचिन शर्मा, नकली राम सैनी, दीपांशु विद्यार्थी ,तरुण चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!