Thursday, November 14, 2024
Haridwar

गंगा में डूबे एलआईयू जवान का शव बरामद

हरिद्वार। गंगा डूबे एलआईयू जवान का शव आज एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ठोकर नंबर 10 के पास से शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।


हरिद्वार में तैनात जवान त्रेपन सिंह नेगी सप्तऋषि के पास गंगा में नहा रहे थे। नहाते समय अचानक उनका पैर फिसला और वह गंगा में डूबकर लापता हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने जवान की तलाश में सर्च अभियान चलाया। देर शाम तक सर्च अभियान चलाने के बावजूद जवान का कुछ पता नहीं चल पाया। आज सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया और सुबह ठोकर नंबर 10 से शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।


जवान के डूबने की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। जहां जवान की मौत से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!