यूपी में अवैध कब्जों पर फिर गरजा बुल्डोजर बाबा का बुल्डोजर, ढाई लाख के इनामी बद्दो के गुर्गों की दुकानें जमींदोज

उत्तर प्रदेश में योगी की वापसी के बाद प्रशासन फिर एक्शन में है। चुनाव परिणाम आने के बाद राज्य के कई इलाकों में अवैध कब्जों पर बुल्डोजर बाबा के नाम से मशहूर हुए योगी का बुल्डोजर फिर गरज रहा है प्रशासन ने गैंगस्टर, बदमाश और अवैध कब्जाधारकों के कई अवैध कब्जों को धाराशाही कर दिया है। ताजा घटना में मेरठ में गैंगस्टर बद्दो के गुर्गों की दुकानों को जमींदोज किया गया है तो आगरा, अलीगढ़ के बाद औरैया में भी अवैध कब्जे ढहा दिये गये हैं।
हालिया घटना में मेरठ में अवैध शराब और जमीन पर कब्जे के कई मामलों में कार्रवाई के बाद से फरार हगैंगस्टर बद्दो पर जिला प्रशासन की गाज गिरी है।
मेरठ में टीपी नगर के जगन्नाथ पुरी में बने पार्क के सामने कब्जा कर अवैध रूप से बनाई गई बद्दो के गुर्गों की दुकाने जमींदोज कर दी गई। जन्नाथ पुरी में 500 मीटर पार्क की जमीन पर ये दुकानें बनाई गई थी। इनमें ज्यादातर दुकानें बद्दो के करीबियों के नाम पर खरीदी गई थी, जिन्हें प्रशासन ने डेढ़ घंटे में गिरा दिया गया। बता दें कि करीब 6 माह पहले मेरठ पुलिस ने बद्दो की पंजाबीपुरा में बनी आलीशान कोठी गिरा दी थी। इसके बाद जब पुलिस को पता चला कि एमडीए के जन्नाथपुरी में 500 मीटर पार्क की जमीन पर कब्जा कर दुकानें बना दी गईं हैं। इनमें बद्दो के कई गुर्गों के नाम भी शामिल हैं। यह जानकारी मिलने पर जांच के बाद प्रशासन ने उस पर भी बुल्डोजर चलवा दिया। गौरतलब है कि गैंगस्टर बद्दो अवैध शराब और जमीन पर कब्जे के कई मामलों में कार्रवाई के बाद से फरार है। उसपर ढाई लाख का इनाम रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!