Friday, March 28, 2025
LatestUttarakhand

हरिद्वार जनपद में निकली बम्पर भर्ती

26 फरवरी से 16 दिनों तक विभिन्न स्थानों पर चलेगी भर्ती प्रक्रिया

जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड के 07 विद्यालय परिसर में एसआईएस इंडिया लि. के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। एसआईएस इंडिया लि. भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी है। शिविर का आयोजन विद्यालयों में तिथिवार आयोजित किया जाएगा। जिसमें 26 एवं 27 फरवरी को खानपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर, 28 फरवरी एवं 01मार्च को लक्सर ब्लॉक के जमदगिन पब्लिक स्कूल लक्सर, 03 एवं 04 मार्च को नारसन ब्लॉक के आर्य विद्यालय जूनियर हाईस्कूल लिब्बरहेड़ी, 05 एवं 06 मार्च को अटल उत्कृट राजकीय इंटर कॉलेज रूडकी, 07 एवं 08 मार्च को भगवानपुर ब्लॉक के राजकीय कन्या इण्टर कालेज भगवानपुर, 10 एवं 11 मार्च को बहादराबाद ब्लॉक के रतनदीप हाईस्कूल बहादराबाद, 12 एवं 13 मार्च को बहादराबाद ब्लॉक के डा. हरिराम आर्य इण्टर कालेज मायापुर हरिद्वार में भर्ती शिविर के आयोजन की तिथि निर्धारित की गयी है।


भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्या ने बताया कि किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती हो सकते हैं। भर्ती अधिकारी ने बताया कि भर्ती भारत पसारा एक्ट अधिनियम 2005 के अंतर्गत सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड सुरक्षा जवान पद के लिए जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 साल के बीच, वजन 55 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास, फेल और शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।

जहां सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास एवं कम्प्यूटर का ज्ञान और लम्बाई 170 सेमी. उम्र 21 से 40 साल के बीच होना जरूरी है। जिसके लिए उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवकांे को उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार संबंधित इण्टर कालेज में निर्धारित शिविर में भर्ती के लिए प्रतिभाग कर सकते है। चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रुनये आनलाइन व पे फोन के माध्यम से जमा करना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जायेगा। अभ्यर्थी को एडमिशन के दौरान 10500 रू का शुल्क आनलाइन पे करना होगा।

एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहां नौकरी के दौरान सेलरी सुरक्षा जवान को 15000-22000 एवं सुरक्षा सुपरवाइजर को 16000-25000, ईपीएफ, ईएसआईसी, बोनस, ग्रेच्युटी, इंश्युरेन्स, पेंशन, विधवा पेंशन, प्रमोशन, लोन की सुविधा एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि, समय-समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है। विशेष जानकारी के लिए संस्था के अधिकृत वेबसाइट http://www-ssciindia-com/ को देखा जा सकता है। या भर्ती अधिकारी 9592903771 के फोन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!