Sunday, October 13, 2024
IndiaNews

अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का आह्वान, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

केंद्र की ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनो के बीच कुछ संगठनों ने सोमवार 20 जून को कथित तौर पर भारत बंद का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर झारखंड में सोमवार को सभी स्कूल-कॉजेल बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बिहार में सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, केरल पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने या हिंसा में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रखने का आदेश जारी किया है।
अग्निपथ योजना और राहुल गांधी को निशाना बनाने की मोदी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता आज शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा और धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी सांसदों के साथ कथित दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न को उनके संज्ञान में लाएगा।
पंजाब से मुंबई जाने वाली ट्रेन के साथ दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर समाप्त होने वाली 31 ट्रेनें 20 जून को रद्द रहेंगी। उत्तर रेलवे ने यह जानकारी दी है। वहीं पूर्वी रेलवे के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे आंदोलन के कारण बिहार और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से चलने वाली 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि दोनों राज्यों से चलने वाली 10 अन्य ट्रेनों को 20 जून को पुनर्निर्धारित किया गया है। इसके अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल के शहरों से आने वाली दो अन्य ट्रेनों के मार्ग में 20 जून को कटौती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!