भारत में कैंसर से यूके और यूएस से अधिक मौतें: डॉ. रजत

टीएमयू के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटरिंग साइंसेज की एनएसएस यूनिट की ओर से हुई कैंसर अवेयरनेस वर्कशॉप

  • खास बातें
  • स्टुडेंट्स को तंबाकू छोड़ने के बताए तरीके
  • तंबाकू की लत से कम उम्र में ही युवा बर्बाद
  • तंबाकू का सेवन अब स्टेटस सिंबल : प्रो. द्विवेदी

तंबाकू के नियमित सेवन और अनियमित जीवनशैली से लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। युवा कम उम्र में ही हार्ट अटैक, मधुमेह, कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। यह आंकड़ा यूरोप, यूएस जैसे विकसित देशों की तुलना में भारत में कहीं अधिक है। टीएमयू के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटरिंग साइंसेज विभाग की एनएसएस यूनिट में हुई अवेयरनेस वर्कशॉप में ये दावा नोएडा के मैक्स हॉस्पिटल से आए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. रजत शाह ने कहीं। इससे पूर्व इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि मैक्स हॉस्पिटल, नोएडा के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. रजत शाह, एफओआईसी के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने मां सरस्वती के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके वर्कशॉप का शुभारंभ किया।

डॉ. रजत ने वर्कशॉप के दौरान कहा कि तंबाकू के सेवन से फेफड़ों, मुंह, गले और श्वसन नली का कैंसर होता है। वर्कशाप में छात्रों को तंबाकू छोड़ने के विभिन्न तरीकों के बारे में भी गहनता से बताया। उन्होंने बताया कि योग और ध्यान से भी तंबाकू की लत से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके अलावा अगर किसी युवा को तंबाकू की लत लग चुकी है तो वह उसे छुड़ाने के लिए डॉक्टर के पास जाकर टौबेको सेशन ले सकता है। इसमें थैरेपी के जरिए तंबाकू की लत छुड़वाने की कोशिश की जाती है। साथ ही कुछ दवाएं भी दी जाती हैं।

वर्कशाप में एफओआईसीएस के निदेशक प्रो. द्विवेदी ने कहा,दुर्भाग्य यह है,वर्तमान में तंबाकू का सेवन नौजवानों में एक स्टेटस सिंबल बन गया है। यह बहुत ही हानिकारक है। उन्होंने समाज में तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए हुए कहा, स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए युवाओं को तंबाकू और उससे निर्मित विभिन्न उत्पादों से दूर रहने की दरकार है। वर्कशाप में कॉलेज के विभागध्यक्ष प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना और कॉलेज के एनएसएस यूनिट के कोऑर्डिनेटर नवनीत विश्नोई भी मौजूद रहे।अंत में एनएसएस कोऑर्डिनेटर श्री विश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. शम्भू भारद्वाज, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. प्रियांक सिंघल, डॉ. शलिनी निनोरिया, श्री मनीष तिवारी, श्री अभिषेक कुमार सक्सेना आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!