Tuesday, April 22, 2025
Uttarakhand

उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

 उत्तराखंड में मौसम का मिजाज कब बदल जाए कहा नहीं जा सकता। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।

देहरादून मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में हल्की बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपदों के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हरिद्वार, चंपावत और नैनीताल जिले के भी कहीं-कहीं बदरा बरस सकते हैं। राज्य के जनपदों में कहीं कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं- कहीं भारी बारिश और बर्फबारी का अंदेशा जताया गया है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। जबकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है।

गौर हो कि प्रदेश के कई जिलों में बीती देर रात से बारिश और बर्फबारी की दौर जारी है। प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल रही है। वहीं बीते दिन उत्तरकाशी के चांगथांग में हिमस्खलन हो गया, जिसका वीडियो भी सामने आया था। उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन के बाद बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने मार्ग को यातायात के लिए खोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!