दिल्ली में तेज धमाके से अफरातफरी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार में सुबह हुए तेज धमाके से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाके वाला क्षेत्र दिल्ली के रोहिणी जिले में आता है और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्कूल की दीवार से लगा हुआ है।
घटनास्थल पर तेज धमाके से धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दिया। जिसके छंटने के बाद आसपास खड़ी गाड़ियों और घरों के शीशे टूट गये। स्कूल की दीवार भी क्षतिग्रस्त दिखाई दी लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने या अन्य नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सुबह करीब 7.45 बजे दिल्ली पुलिस और कुछ देर बार के दमकल विभाग को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस फोर्स और दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया था धमाके की मूल वजह का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था ? प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जहां सीआरपीएफ स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और दुर्गंध आ रही थी। पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। क्राइम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ते मामले की जांच में जुटी है।