1 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेगी छड़ी यात्रा
आदि गुरू शंकराचार्य के साथ जाने वाली चारों धाम की 1220वीं छड़ी यात्रा 01 जनवरी को प्रयागराज के 123वें महा कुम्भ स्नान के लिये पहुंचेगी।
श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज ने बताया कि इस छड़ी यात्रा को स्वामी आदि गुरू शंकराचार्य जी के साथ आवाहन अखाड़े के 550 साधु व श्री महन्त गण लेकर गये थे। उन्होंने ही भारत के मठ, मढ़ी, मन्दिरों का जीर्णोद्धार किया। अखाड़े में उस समय एक अक्षुणी यानी 12, 50000 साधुओं की सेना थी।
छड़ी यात्रा दादा जी धुनी वाले श्रीमहन्त गोपाल गिरी के साथ कुम्भ मेला के लिए आज ऋषिकेश से प्रस्थान किया। छड़ी यात्रा प्रयागराज कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 20 स्थित आवाहन अखाड़े पहुंचेगी।