मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं महानिदेशक सूचना ने वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक चंद्र भट्ट के पिताजी के निधन पर दुःख व्यक्त किया
देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं महानिदेशक सूचना ने वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट के पिताजी के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार श्री त्रिलोक चंद्र भट्ट के पिताजी के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।
वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक चन्द्र भट्ट के पिता रेवाधर भट्ट का अस्वस्थता के चलते हरिद्वार स्थित अपने आवास पर सोमवार 22 जुलाई की रात्रि निधन हो गया था. वे 87 वर्ष के थे.