Tuesday, October 15, 2024
NewsUttarakhand

राज्य आन्दोलनकारियों के लिए की गई घोषणाओं को पूरा करें मुख्यमंत्री -देवरानी

रुड़की . उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति द्वारा भरी बरसात में अपनी लम्बित मांगों को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय रुड़की तहसील में धरना दिया। इस अवसर पर आयोजित सभा में चिन्हीकरण से बंचित एवं पीड़ित वयोवृद्ध आन्दोलनकारी चक्रधर प्रसाद देवरानी ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा 2021से हर मंच पर राज्य आंदोलनकारियों को चिन्हित करने की घोषणा करने के बाद भी अभी तक चिन्हीकरण न करना आन्दोलनकारियों का घोर अपमान है .उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वयं राज्य आंदोलनकारी होने के फलस्वरूप उन्हें आन्दोलनकारियो के दुःख दर्द को समझना चाहिए परन्तु इस ओर उनका ध्यान नहीं है।

मनोरमा पंत एवं अमृता खनशली,देव सिंह सांवत, पार्वती रावत, ने कहा कि सभी आन्दोलनकारी अपनी उम्र के अन्तिम पड़ाव हैं और मुख्यमंत्री उनके संघर्ष को नजर अंदाज कर रहे हैं जो असहनीय है।

इस अवसर पर रुड़की के प्रथम राज्य आंदोलनकारी एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ,के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं, शहरी विकास मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री केन्द्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार रुड़की के माध्यम से दिया गया। इस मौके पर जगदीश प्रसाद जदली,विमला देवरानी, मनोरमा पन्त,, देवेश्वरी खंडूरी, जगदीश प्रसाद, पार्वती रावत भागीरथी रौतेला, रेवती देवी,दिगम्बथ सिंह नेगी। संतोषी राणा, माहेश्वरी नेगी, सुनीता कुमाई आदि ने अपने विचार रखे।धरने पर भरी बरसात में भी सैकड़ों आन्दोलन कारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!