Monday, December 2, 2024
HaridwarHealthLatestUttarakhand

रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में बच्चों ने मनाया विश्व मधुमेह दिवस

विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में आज रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम के डायबिटीज सपोर्ट ग्रुप के बच्चों ने डायबिटीज वॉक और ब्रेन गेम्स खेलकर मधुमेह को हराने के लिए लोगों को जागरूक किया।
“पौष्टिक खाना खाना है मधुमेह को हराना है रोज दौड़ लगाना है मधुमेह हराना है” ऐसे नारों के साथ बच्चों ने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव


स्वामी दयामूर्त्यानन्द ने कहा कि 4 साल से लेकर 30 साल के युवा भी इस डायबिटीज सपोर्ट ग्रुप में जुड़े हैं। हम इन्हें डायाचैंप कहते हैं क्योंकि इन्होंने अपनी टाइप वन डायबिटीज को हराकर एक आम व्यक्ति जैसा स्वस्थ जीवन जीना सीख लिया है। उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश द्वारा कंटीन्यूअस ग्लूकोस मॉनिटरिंग का उपकरण जो रोगी के बाजू पर लगाया जाता है 15 दिन तक यह डिवाइस सबको निशुल्क लगाई जाएगी ।सफल परीक्षण के बाद में इसका भविष्य में उपयोग मरीजों के लिए किया जाएगा। मयंक और सुरभि ने सभी बच्चों को म्यूजिकल चेयर एवं अन्य गेम खिलाए।
खेल में जीते बच्चों को पुरस्कार अतिथियों द्वारा विस्तृत किए गए।
डायबिटीज डे पर लगाई गई पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ राजेंद्र सिंह रीजनल ऑफिसर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने किया।


मुख्य अतिथि के रूप में एआईआईएमएस ऋषिकेश की एडिशनल प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी खापर्रे ने सभी डायबिटिक बच्चों को प्रोत्साहित किया। एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर कल्याणी श्रीधरन एवं डॉक्टर जगपति ने कंटीन्यूअस ग्लूकोस मॉनिटरिंग डिवाइस की उपयोगिता के बारे में बताया। डिवाइन और मॉडर्न कॉलेज नर्सिंग के छात्रों द्वारा एक ड्रामा से लोगों को टाइप 1 डायबिटीज के बारे में जागरूकता दी गई। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के बच्चों द्वारा योग आसनों का प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। सभी डायाचैंप ने अपने अपने अनुभव सांझा किए।
डिवाइन मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर गगन यादव, स्वामी अनादयाआनंद जगदीश महाराज, स्वामी एकाश्रयआनंद,
स्वामी भाव रूपानंद, कार्तिक, नर्सिंग विभाग की डायरेक्टर मिनी योहानन, आंचल सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!