उत्तराखंड में घुसे चीनी सैनिक, पुल क्षतिग्रस्त कर लौटे, इकोनॉमिक टाइम्स का दावा

अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की माने तो पाकिस्तान लिब्रेशन आर्मी (PLA ) के सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हुए और कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाने के बाद अपने इलाकों में लौट गए। इसमें एक पुल भी शामिल था जोकि चीनी सैनिकों के निशाने पर आया। उत्तराखंड के चमोली से लगे चीनी सीमावर्ती इलाके ‘बाड़ाहोती’ में करीब 100 सैनिक देखे गए। चीन के सैनिकों की गतिविधियों की जानकारी लगते ही अधिकारी हरकत में आ गए। सीमा क्षेत्र में पड़ोसी देश की गतिविधियों को देखते हुए खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। खबर में कहा गया है कि 30 अगस्त को भी करीब 100 सैनिक सीमा के अंदर दिखाई दिए थे लेकिन भारतीय सेना के जवान पहुंचते ही चीनी सैनिक बॉर्डर पार कर अपने इलाकों में चले गए थे। चीनी सैनिक करीब 3 घंटों तक भारतीय सीमा में रहे और अपनी गतिविधि को अंजाम देते रहे। इधर स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना I TBP के जवानों को दी गई। इसके बाद सेना तक यह जानकारी पहुंची’ सेना की एक टुकड़ी जब वहां पहुंची तो चीनी सैनिक वहां से जा चुके थे। इस घटना के बाद एक गश्ती दल लगातार इलाके की छानबीन कर रहा है। अगस्त में तीन बार चीनी सैनिकों को आईटीबीपी की चौकी के पास देखा दया था। भारतीय सीमा में घुस आए चीनी सैनिकों को जवानों के कड़े विरोध के चलते कदम पीछे खींचने पड़े थे। 30 अगस्त को भी करीब 100 सैनिक सीमा के अंदर दिखाई दिए थे लेकिन भारतीय सेना के जवान पहुंचतेए चीनी सैनिक बॉर्डर पार करके अपने इलाकों में चले गए थे।

2 thoughts on “उत्तराखंड में घुसे चीनी सैनिक, पुल क्षतिग्रस्त कर लौटे, इकोनॉमिक टाइम्स का दावा

  • September 29, 2021 at 7:20 am
    Permalink

    भट्ट जी पीएलए की फुल फॉर्म people libration army hai.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!