स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, मौके पर पहुंचे पिता ने बचाया
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक प्रतिष्ठित स्कूल की 10वीं छात्रा से दिन दहाड़े विद्यालय में हीदुष्कर्म का प्रयास किया गया। वह तो गनीमत रही कि बेटी को तलाशते हुए स्कूल स्टाफ के साथ पिता मौके पर पहुंच गये और बेटी को बचा लिया गया।
स्कूल परिसर में छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला कोई कोई और नहीं उसी सकूल की 12वीं का छात्र था जो छुट्टी के समय छात्रा को योग क्लास में ले गया और वहीं दुष्कर्म का प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के छात्रा के माता या पिता में कोई एक व्यक्ति उसे स्कूल छोड़ने और लेने आते थे। शनिवार को छुट्टी के समय छात्रा स्कूल के बाहर नहीं आयी तो वे स्कूल के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी के साथ बेटी को तलाशने स्कूल परिसर में गये। जब वे भीतर पहुंचे तो बेटी की चीखने की आवाज सुनकर योग क्लास की ओर गये जहों स्कूल के स्टाफ और पिता ने छात्रा को युवक से छुड़ाया और और आरोपित छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित छात्रा का मेडिकल कराया और आरोपित छात्र के विरुद्ध पोक्सो, दुष्कर्म करने के प्रयास व आपराधिक बल प्रयोग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। आरोपित किशोर की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने आरोपित छात्र को विद्यालय से भी निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा शहर के एक व्यापारी की बेटी है। आरोपित छात्र दूसरे समुदाय का बताया जा रहा है।