Tuesday, July 15, 2025
IndiaNewsUttarakhand

बीएचईएल हरिद्वार में अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

हरिद्वार : केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, राजभाषा विभाग, नई दिल्‍ली के सौजन्य से बीएचईएल हरिद्वार में आयोजित किए गए, अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ । दिनांक 08 जुलाई से 12 जुलाई तक, मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) में आयोजित किए गए, इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 31 कर्मचारियों ने भाग लिया तथा अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद के गुर सीखे । कार्यक्रम के समापन पर महाप्रबंधक (एमएम, पीपीएक्स-बीओआई) श्री संजीव कुमार गुप्ता ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री गुप्ता ने सभी को, सरकारी कार्य हिंदी में करने के लिए प्रेरित किया । साथ ही उन्होंने कार्यस्थलों पर प्रयोग में आने वाले तकनीकी कार्य अनुदेशों आदि का हिंदी में अनुवाद करने पर भी जोर दिया । केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो से संकाय के रूप में आई सहायक निदेशक श्रीमती लेखा सरीन एवं श्रीमती कुसुम शर्मा झा ने, प्रशिक्षण के दौरान राजभाषा नीति, कार्यालयी अनुवाद, अनुवाद की प्रक्रिया, सूचना प्रौद्योगिकी और अनुवाद संबंधित तकनीकों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इससे पहले 08 जुलाई को आयोजित किए गए उद्घाटन सत्र में, प्रमुख (एचआरडीसी) श्रीमती गुंजन शुक्ला तथा अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री पार्थ सारथी गौड़ा ने भी भाग लिया एवं अपने विचार रखे ।
वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (राजभाषा) हरीश सिंह बगवार ने सभी का धन्‍यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शशी सिंह, उप प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा किया गया । इस अवसर पर राजभाषा विभाग एवं एचआरडीसी के सदस्य आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!