Thursday, February 13, 2025
HaridwarLatestPoliticsUttarakhand

कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं को मेडिकल कॉलेज जाने से रोका, पुलिस से धक्का मुक्की


युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के छात्रों से मिलने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जगजीतपुर पुलिस चौकी पर ही रोक दिया। यहां से कार्यकर्ता जबरन कॉलेज की ओर कूच कर गए, इस दौरान पुलिस से कार्यकर्ताओं की झड़प भी हो गई। धक्कामुक्की के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता और विधायक रवि बहादुर कॉलेज गेट पर पहुंचे , लेकिन वहां भी बैरियर लगाकर उन्हें रोक दिया गया।

जिसके बाद नाराज कार्यकर्ता गेट पर ही धरन देकर बैठ गए। मौके पर एसडीएम अजयवीर ने कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें आचार संहिता लगने का हवाला देकर एक साथ एकत्र होने और प्रदर्शन करने पर रोक की बात कही। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि यदि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो हमें गिरफ्तार कर लो। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर, प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में देना बहुत निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद इस मुद्दे पर कांग्रेस बहुत बड़ा आंदोलन करेगी और गेट के आगे ही धरना दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ अन्याय नहीं होने देगी। मेडिकल छात्रों को प्रशासन दबाकर रख रहा है और उनकी आवाज को बाहर नहीं आने दे रहा। ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि जब तक मेडिकल कॉलेज निजी हाथों से वापस सरकार के पास नहीं जाता तब तक आंदोलन होता रहेगा। फिर भी सरकार नहीं मानी तो मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!