कोरोना से जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेस करेगी हवन-तर्पण

कोरोना काल में जिनका कोरोना के कारण असामयिक निधन हुआ है कांग्रेस उन सभी ज्ञात अज्ञात सभी लोगो की आत्मा की शांति के लिए 5 अक्टूबर को हरिद्वार के अग्रसेन घाट (प्रेमनगर घाट) पर हवन तर्पण करेगी। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (ओबीसी विभाग) के सह समन्वयक अनिल भास्कर ने यहां मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि जिनके पूरे परिवार, परिवार के मुख्य सदस्य एवं जिनके द्वारा भी आपदा काल में सही प्रकार से दिवंगत व्यक्ति का संस्कार नहीं किया गया हो सनातनी नियमों के अनुसार दिवंगत आत्माओं की शांति और भारत सहित विश्व में आपदा के निवारण के लिए इस कार्यक्रम में ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी। साथ ही आपदा नियमों के अनुसार दुरी बनाते हुए आहुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरिद्वार के मुद्दों को लेकर भी जनसम्पर्क शुरू जिसके तहत जन संपर्क कार्यक्रम भी छोटी छोटी टीम के साथ कॉलोनी, मोहल्लांे और बाजारों में जनसंपर्क किया जायेगा। इस अभियान के दौरान पिछले 19 सालों में हरिद्वार के लिए किये जाने वाले जो कार्य नगर विधायक/पूर्व मंत्री की नाकामी के कारण नहीं हुए उन मुद्दों पर जन चर्चा शुरू की जाएगी। श्री भास्कर ने कहा कि हरिद्वार में शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवस्थित हरिद्वार को लेकर जो कार्ययोजना बनकर कार्य होने चाहिए थे वे बिल्कुल भी नहीं हुए, जबकि इसे उलट नशे के कारोबार और युवाओं को नशे के जाल फंसा कर हरिद्वार के युवाओं का भविष्य खराब किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष संजय शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजमोहन बर्थवाल, हरिद्वारी, कार्तिक शर्मा, अमित मांगोलिया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!