Corona Vaccine कोरोना पर वार : अब सिंगल डोज से होगा उपचार

भारत सरकार ने सिंगल डोज वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को देश में आपात इस्तेमाल की अनुमति दी है। इससे पूर्व भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के एक विशेषज्ञ पैनल ने कोविड.19 रोधी टीके (स्पुतनिक लाइट) के सीमित आपातकालीन उपयोग की सिफारिश की थी। भारत में अभी तक दो डोज वाली स्पूतनिक का इस्तेमाल किया जा रहा था। हैदराबाद में मौजूद डॉ रेड्डीज लैब की इस वैक्सीन को भारत में लाने की जिम्मेदारी है। पर्याप्त मात्रा में उत्पादन चलने के बाद अब सरकार ने इसे भारत में भी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया के अनुसार जनवरी 2021 में कोवाक्सिन और कोविशील्ड वैक्सीन को सबसे पहले आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। इसके बाद छह और वैक्सीन को यह अनुमति मिली और अब नौंवी वैक्सीन के रूप में स्पूतनिक लाइट है जिसकी एक खुराक ही काफी है। देश में एकल खुराक वाली यह पहली वैक्सीन है। अभी तक देश में दो और तीन खुराक वाली वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी।फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज के अनुसार स्पुतनिक लाइट को अर्जेंटीना और रूस समेत 29 देशों में मान्यता प्राप्त है।
रूस ने स्पूतनिक वी वैक्सीन के जिस लाइट वर्जन को मंजूरी दी है, वो वह वैक्सीन एक खुराक में ही कोरोना वायरस के खात्में के लिए काफी है। अभी तक इसके लिए वैक्सीन की दो खुराक लगाना जरूरी होता है। कोरोना वायरस के खिलाफ स्पूतनिक लाइट वर्जन 79.4 फ़ीसदी तक प्रभावी पाई गई है। इसकी कीमत करीब 730 रुपये से भी कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!