कोर्ट ने बदलापुर एनकाउंटर पर पुलिस की कहानी पर उठाये सवाल! आरोपी के सिर में गोली कैसे लगी?
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे की एनकाउंटर में मौत पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाया है और सवाल उठाया है कि आरोपी के सिर में गोली कैसे लगी? वह भी तब जब पुलिस को यह ट्रेनिंग दी जाती है कि गोली कहां मारनी है? कोर्ट का यह भी कहना है कि पहली नजर में यह एनकाउंटर तो नहीं लग रहा है? इसकी परिभाषा अलग होती है।
हाईकोर्ट का कहना है कि आरोपी के पीछे चार पुलिसवाले थे। फिर यह कैसे संभव है कि वे एक कमजोर आदमी को काबू न कर पाएं। वो भी गाड़ी के पिछले हिस्से में। आरोपी के आगे दो पुलिसवाले और बगल में दो पुलिसकर्मी थे। कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में एनकाउंटर में गड़बड़ी लग रही है। हाईकोर्ट ने पुलिस से पूछा कि क्या सीधे सिर में गोली मार देते हैं? कहा कि इसे हम एनकाउंटर नहीं कह सकते, उसकी परिभाषा अलग होती है। सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस की बंदूक अनलॉक क्यों थी? आरोपी ने भागने की कोशिश की तो उसके सिर पर गोली क्यों मारी गई? हाथ या पैर पर गोली क्यों नहीं मारी गई? बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिस्तौल पर आरोपी की उंगलियों की जांच करने का आदेश दिया।