पुलिस एनकाउंटर में बदमाश को गोली लगी, अस्पताल में भर्ती
हरिद्वार। विगत दिनों कार सवार पर अंधाधुंध फायरिंग और राहगीर घायल होने के मामले में बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस की जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र में बदमाशों में मुठभेड़ हो गयी। रोकने का इशारा करने पर अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग करने पर थाना बहादराबाद और कोतवाली रुड़की की संयुक्त कार्यवाही पुलिस टीम ने मोर्चा सम्भालते हुए जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से नीतीश पुत्र प्रदीप कुमार नि ग्राम गंगनौली कोतवाली लक्सर हरिद्वार घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया। एनकाउंटर के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश मौके से भाग निकले। जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
बता दें कि बीती बीस अक्टूटर की शाम रुड़की नगला इमरती के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा थार गाड़ी पर गई अंधाधुंध फायरिंग में एक राहगीर युवक घायल हो गया था। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी कि उसका बदमाशों से आमना सामना हो गया। जिसमें यह बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है।
घायल बदमाश नितीश से मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर की की सुबह दोस्त द्वारा किसी व्यक्ति से हुए झगड़े का बदला लेने की बात कहकर बुलाने पर नितीश पहले कुहखेड़ा तिराहा और फिर दोस्तों के साथ नगला इमरती अंडर पास पहुंचकर इन सभी ने चालक को जान से मारने की नियत से थार कार पर अंधाधुंध फायरिंग की थी।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के अनुसार थार सवार खनन व्यवसायी था जो बदमाशों के निशाने पर, निशाना चूकने से राहगीर घायल हुआ था। उन्होंने के कहा कि बदमाशों की बदमाशी ठीक की जाएगी और सभी को जेल भेजा जाएगा।