Monday, December 2, 2024
LatestUttarakhand

Deepam Seth बने उत्तराखंड के नए DGP

उत्तराखंड को नया स्थायी डीजीपी मिल गया है। शासन ने दीपम सेठ को प्रदेश का नया डीजीपी बनाए जाने की सूचना जारी की है। प्रभारी डीजीपी अभिनव कुमार को कार्यमुक्त करने के सचिव शैलेश बगौली ने आदेश किये हैं।

दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। और वर्ष 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। अभी उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी नहीं हुई थी कि शासन ने उन्हें वापस बुलाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। पत्र के एक दिन बाद ही केंद्र ने उन्हें रिलीव भी कर दिया।

एडीजी दीपम सेठ को पुलिस के 13वें मुखिया की जिम्मेदारी दी गई। वह उत्तराखंड कैडर के वर्तमान में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। एडीजी दीपम सेठ ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर सोमवार को मूल कैडर ज्वाइन किया। ज्वाइन करते ही उन्हें पुलिस के 13वें मुखिया की जिम्मेदारी भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!