DEHRADUN : बस में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी बस ड्राइवर, कंडक्टर व कैशियर गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में 12 अगस्त की रात को आईएसबीटी बस अड्डे पर खड़ी बस में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
किशोरी के बयान के आधार पर पटेलनगर थाने में मामला दर्ज किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पीड़ित किशोरी मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली है।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में धर्मेंद्र कुमार निवासी-बंजारावाला ग्रांट बुग्गावाला हरिद्वार (ड्राइवर), देवेंद्र निवासी-चुड़ियाला भगवानपुर, हरिद्वार (कंडक्टर), रवि कुमार निवासी-नवाबगंज जिला फर्ररूखाबाद उत्तर प्रदेश (ड्राइवर), राजपाल निवासी-बंजारावाला ग्रांट बुग्गावाला हरिद्वार (ड्राइवर) व राजेश कुमार सोनकर निवासी-माजरा पटेलनगर, देहरादून (कैशियर) शामिल हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी धर्मेंद्र और रवि अनुबंधित बस चालक हैं। देवेंद्र विशेष श्रेणी परिचालक तथा राजपाल नियमित चालक और राजेश सोनकर नियमित परिचालक (वर्तमान में कैशियर सीट पर बैठ रहा था) हैं। अनुबंधित बस चालकों को छोड़कर शेष तीन उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी हैं।