दिल्ली, जहांगीरपुरी हिंसा मामला: आरोपियों के अवैध निर्माणों पर गरजेगा बुल्डोजर, DMC ने 400 पुलिसकर्मी मांगे

भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम NDMC ने जहांगीरपुरी में बुधवार और बृहस्पतिवार को दो दिवसीय अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाने का फैसला करते हुए कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस से कम से कम 400 कर्मियों की तैनाती की मांग की है। एनडीएमसी सिविल लाइंस जोन के सहायक आयुक्त द्वारा पुलिस उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि एक विशेष संयुक्त अतिक्रमण-रोधी कार्यक्रम जहांगीरपुरी में निर्धारित है। पत्र में 20 और 21 अप्रैल को (सुबह 9.30 बजे से) अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिस/बाहरी बल सहित कम से कम 400 पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
गौरतलब है कि जहांगीरपुरी में शनिवार को शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गये। झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया।
उपद्रव की घटना के बाद बीजेपी ने जहांगीरपुरी में हिंसा में लिप्त आरापियों के द्वारा कराए गए अवैध निर्माण और अतिक्रमण चिह्नित कर उन पर बुलडोजर चलवाने की मांग की थी। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसे लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर को पत्र भी लिखा था। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा कि इन उपद्रवियों की ओर से स्थानीय विधायक और निगम पार्षद के संरक्षण में अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!